Bahraich : बेकाबू ट्रक ने दो ई-रिक्शा और बोलेरो में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

बहराइच : सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना क्षेत्र के गदामार गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो ई रिक्शा व एक बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में ई रिक्शा सवार एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से हुए घायलों को इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही पथार निवासी कल्लन (62), साबित अली (60), करीमा (58), फखरपुर थाना क्षेत्र के मोहई गांव निवासी इश्तियाक अली (55) व बौंडी थाना क्षेत्र के घूरदेवी गांव निवासी सलमान (30) मंगलवार को गदामार निवासी सहजराम वैद्य के यहां दवा लेने गए थे. सभी दवा लेकर ई रिक्शे में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे.

 

इस दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग से गुजरे गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शे में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. वहीं पास खड़ा एक और ई रिक्शा व बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. सूचना पर हरदी थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी टीम के साथ पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रमपुरवा भेजवाया. उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया.

वहां साबित अली की मौत हो गई. मृतक की पत्नी सलीमा ने बताया कि वैद्य के यहां से निकले थे, इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Advertisements