एसडीएम गामिनी सिंगला ने धूनी मेले का किया दौरा, सुरक्षा और स्वच्छता पर दिए निर्देश

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील में आयोजित दाता करीम शाह धूनी मेले का एसडीएम गामिनी सिंगला ने निरीक्षण किया. मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के साथ उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और दरगाह पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया.

Advertisement

एसडीएम ने मेला आयोजकों को निर्देश दिए कि दुकानदारों, दर्शकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मेला आयोजकों ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मेला आयोजकों ने एसडीएम को साल भेंट कर सम्मानित भी किया.

सुल्तानपुर जिले के सबसे बड़े मेलों में शामिल यह धूनी मेला लगभग एक महीने तक चलता है. यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण है, जहां दाता करीम शाह की दरगाह, ऐलादी साहब की मजार, बजरंगबली मंदिर और शिवलिंग एक ही परिसर में स्थित हैं। कार्यक्रम में मेला मालिक राकेश कुमार जोशी, विष्णु कुमार जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, शिवम जोशी, आचार्य सूर्यभान पांडेय और राजधर शुक्ल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements