महाराष्ट्र की राजनीति में अब अवॉर्ड को लेकर विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के दो दलों में तलवारें खिंच गई हैं. नई दिल्ली में NCP (SP) चीफ शरद पवार के हाथों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिले सम्मान से उद्धव ठाकरे गुट ने तंज कसा है. उद्धव सेना का कहना है कि सारे अवॉर्ड बिके हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट इस बात से नाराज है कि उनकी पार्टी को तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने सम्मानित क्यों किया है. इस सम्मान को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ऐसे अवॉर्ड तो खरीदे और बेचे जाते हैं.
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार की तारीफ की है. शिंदे ने कहा कि उनसे (शरद) सीखा जा सकता है कि राजनीतिक दायरे से अलग अच्छे रिश्ते कैसे कायम रखे जा सकते हैं.
दरअसल, एकनाथ शिंदे एनडीए का हिस्सा हैं और महायुति सरकार के पहले टर्म में मुख्यमंत्री रहे हैं और अब डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जबकि शरद पवार महाविकास अघाड़ी के नेता हैं. उनके अलायंस में उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी हिस्सेदार है.
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde साहेब यांचे 'महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार' प्राप्त झाल्याबद्दल हार्दिक अभिनंदन आणि शुभेच्छा!
आज नवी दिल्ली येथे आयोजित '९८ व्या अखिल भारतीय मराठी संमेलन' या विशेष समारोहामध्ये महाराष्ट्र राज्याचे माजी मुख्यमंत्री व जेष्ठ… pic.twitter.com/pWQzwL35At
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2025
सिंधिया ने शिंदे को दी बधाई
मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ प्राप्त करने पर बधाई भी दी है.
शिंदे ने की शरद पवार की तारीफ
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ की और कहा, पवार के साथ अच्छे संबंध हैं. उनसे किसी गुगली का सामना नहीं करना पड़ा है. शिंदे का कहना था कि वे (पवार) मुझे अक्सर फोन करते हैं. राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं, यह कोई पवार से सीख सकता है.
संजय राउत बोले- ये सब अवॉर्ड खरीदे जाते हैं
एकनाथ शिंदे को शरद पवार के हाथों सम्मानित होने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता संजय राउत ने पूछा, वो अवॉर्ड किसने दिया है. ये सब तो अवॉर्ड खरीदे जाते हैं. ऐसे अवॉर्ड बेच दिए जाते हैं.
एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम में क्या-क्या कहा…
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं जिन्हें समझना मुश्किल होता है. मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी. मुझे पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे.
शिंदे ने याद दिलाया कि पवार सदाशिव शिंदे के दामाद हैं, जो एक स्पिन गेंदबाज थे और अपनी गुगली के लिए जाने जाते थे, जिसे समझना मुश्किल था. शिंदे ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उनके गुरु आनंद दिघे से सबक सीखा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, जिससे ढाई साल की छोटी अवधि में राज्य में विकास कार्य सुनिश्चित हुए हैं. शिंदे ने कहा कि पवार महाराष्ट्र में इतने कम समय में हुए विकास कार्यों के भी गवाह रहे हैं.जून 2022 में शिंदे ने MVA सरकार में बगावत की और शिवसेना के विधायकों का अलग धड़ा बना लिया. बाद में वे एनडीए का हिस्सा बन गए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. इस घटनाक्रम के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई.
98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आायोजित किया जाएगा. संजय नाहर की अध्यक्षता वाले संगठन सरहद के तहत आयोजित कार्यक्रम में शरद पवार स्वागत समिति के अध्यक्ष हैं.
ये भी देखें