सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के थलहा चौक के पास एनएच-327 पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अंतरजिला मंदिर चोर गिरोह के सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक ऑटो, दबिया, ताला तोड़ने और काटने वाली मशीन व चाकू बरामद हुए है.
गिरफ्तार शातिर बदमाशों में पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मो. हजरत उर्फ विजय मियां, मो. शहादत, मो. कलाम, मो. अताबुल, मो. गफ्फार, अली आदम व इस्तेहार उर्फ स्टालिन शामिल है. हजरत के अलावे अन्य बदमाश अलग-अलग जगहों के रहने वाले बताए गए है, पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये सभी ऑटो से दिनभर मंदिरों की रेकी करते थे और रात के समय में घूम-घूमकर आसपास के जिले में स्थित मंदिरों को निशाना बनाते थे.
हाल ही में इस गिरोह के द्वारा सुपौल जिले के कई मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस गिरोह का सरगना मो. हजरत वर्ष 2003 में जेल से फरार हो गया था. पुलिस के समक्ष दिए बयान में इन बदमाशों ने सुपौल में 3, करजाइन में 1, बलुआ में 2, प्रतापगंज में 2, मधबनी में 2, सहरसा में 1 मंदिर में सामूहिक रूप से चोरी की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.
सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि थलहा चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो सवार लोगों को रोक कर पूछताछ व जांच प्रक्रिया शुरू की गई. तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार और अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उपकरण बरामद हुए है. प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.