रीवा: सरपंच ने साथियों संग भाजपा नेता को पीटा, अस्पताल में भर्ती

रीवा : जिले के अतरैला थाना अंतर्गत मोहरा मोड़ पर एनसीसी पाइपलाइन कार्य को लेकर सरपंच जन्हा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता पर हमला कर दिया, जिससे भाजपा नेता बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

वहीं अतरैला पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि बरौआ निवासी नारायण सिंह बघेल जो किसान मोर्चा के जिला मंत्री हैं, ने बताया कि मोहरा मोड़ पर एनसीसी पाइपलाइन कार्य हो रहा था, रात करीब 9:00 बजे जन्हा के सरपंच धनेंद्र द्विवेदी अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और पाइपलाइन कार्य को लेकर विवाद करने लगे.

जब नरेंद्र सिंह ने मना किया तो सरपंच ने उनके साथ गाली-गलौज की और अपने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र सिंह और उनके भतीजे पर हमला कर दिया, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरपंच और उनके साथियों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. नरेंद्र सिंह ने अतरैला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements