mp: बागेश्वर धाम में बनने जा रहा कैंसर हॉस्पिटल दिखेगा कुछ ऐसा, सामने आया 3D डिजाइन

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने का जो सपना पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देखा था, अब वो धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है. कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इस अस्पताल को बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

Advertisement

बागेश्वर धाम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में आकर कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे और भोपाल रवाना हो जाएंगे. जहां पीएम 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे.

बागेश्वर धाम के मुताबिक, धाम के पास बन रहे इस अस्पताल का नाम ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ रखा जाएगा. यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलटी कैंसर हॉस्पिटल करीब 25 एकड़ ज़मीन पर बनेगा, जहां अस्पताल ब्लॉक, फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला बनाई जाएगी, जहां मरीजों के परिजन रह सकेंगे.

इस अस्पताल को बनाने और संचालन के लिए फंड का एक बड़ा हिस्सा दान से आएगा, तो वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं से होने वाली आय को भी कैंसर अस्पताल में लगाएंगे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जर्मनी निवासी भक्त डॉक्टर एंजेल (कैंसर स्पेशलिस्ट) कई सालों से संपर्क में हैं और इस अस्पताल का पूरा निर्माण उनके सुपरविजन में होने जा रहा है.

सिर्फ यही नहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेश के कई मशहूर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी इस अस्पताल के निर्माण में सहयोग देने और भविष्य में यहां सेवा देने के लिए मना लिया है.

इस अस्पताल की खास बात होगी कि यहां कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें को होंगी, लेकिन गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.

Advertisements