रीवा में सोशल मीडिया पर फर्जी हथियारों वाली वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाले आरोपी अमन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक वीडियो बनाकर उसमें कई युवकों को हथियार दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसे रीवा जिले के गुढ़ थाने के मोहनिया सुरंग के पास का बताकर प्रचारित किया गया था.
पुलिस को जब इस वीडियो की सूचना मिली, तो साइबर पुलिस की मदद से आरोपी की पहचान अमन मिश्रा (24), निवासी गुलाब नगर, थाना समान के रूप में की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उस हथियार को भी बरामद कर लिया, जिसका इस्तेमाल वीडियो में किया गया था.
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि अमन मिश्रा पहले भी अपनी आईडी पर कई फर्जी वीडियो अपलोड कर लोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर चुका था. इस पर पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर उसे कानून का पालन सिखाया.