कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ बीते कुछ दिनों से काफी विवादों का हिस्सा बना हुआ है. इस शो के पिछले एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया के भट्टे कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. यूट्यूबर ने इस शो में माता-पिता और परिवार को लेकर काफी अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद से आम लोगों से लेकर सितारों तक के बीच काफी नाराजगी देखी जा सकती है. समय रैन और रणवीर के खिलाफ FIR भी हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की है.
पुलिस ने अपूर्वा मखीजा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की. अपूर्वा मखीजा ने भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में काफी भद्दा कमेंट किया था. उन्होंने शो में आए एक कंटेस्टेंट को गाली तक दे डाली थी. अपूर्वा का बयान दर्ज किया जा चुका है. बीते दिन ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के इसी एपिसोड में मौजूद आशीश चंचलानी का भी बयान दर्ज किया था. मुंबई पुलिस शो के पैनल में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. महारष्ट्र साइबर पुलिस ने यूटूबर समय को पत्र भी लिखा है. इंडियाज गोट लेटेंट शो के सभी 18 एपिसोड में आपत्तिजनक एपिसोड को तुरंत डिलीट करने और कार्यवाही करने को कहा है.
30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
अनिल कुमार पांडे ने महारास्ट्र सायबर पुलिस में इंडियाज गोट लेटेंट शो के खिलाफ एफआईआर कारवाई है. महारास्ट्र सायबर पुलिस ने इस शो के सभी एपिसोड को जांचने के बाद एफआईआर दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 30 लोगों के खिलाफ FIR की गई है. ये सभी लोग समय के शो के जज बन चुके हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार को मुंबई पुलिस की एक टीम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची थी.
अश्लील टिप्पणियों पर जमकर हंगामा
सबसे ज्यादा बवाल रणवीर के दिए गए बयान पर हो रहा है. उनकी अश्लील टिप्पणियों पर जमकर हंगामा हो रहा है. पुलिस फिलहाल सभी के बयान दर्ज कर रही है. समय के शो में अपूर्वा, रणवीर और आशीष के साथ पहुंची थीं. अपूर्वा ने भी शो में मां को लेकर काफी अश्लील बयान दिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई जा रही है. अपूर्वा मखीजा के यूट्यूब पेज का नाम रीबेल किड है और लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी फेम भी मिला था. अपूर्वा फैशन, ट्रेवल और यूनिक कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं. वो खुद को कलेशी औरत तक कहकर बुलाती हैं. कलेशी औरत के नाम से उन्होंने कई कंटेंट भी बनाए हैं.