अमेठी : जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. छोटे दुकानदारों को बार-बार निशाना बनाकर चोर इलाके में दहशत फैला रहे हैं. ताजा घटना में जीजीआईसी के बगल कस्बे में स्थित पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और सामान मिलाकर करीब 70 हजार रुपये की चोरी कर ली.
पीड़ित दुकानदार गोबिंद कुमार को सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
जगदीशपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से छोटे व्यापारियों में भय का माहौल है. गोबिंद कुमार ने बताया कि उनकी गुमटी में रखे नगदी और कीमती सामान चोरी होने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है.