क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ने गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर, प्रेमी जोड़े में से एक की मौत

मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का 30 दिसंबर 2022 को एक्सीडेंट हुआ था. उस वक्त रजत नामक युवक ने ऋषभ पंत की जान बचाई थी. लेकिन अब उसी रजत ने प्रेमिका के साथ मिलकर जहर (Poison) खा लिया. प्रेमिका की तो जहर के कारण मौत हो गई. जबकि, रजत जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Advertisement

रजत मुजफ्फरनगर के शकरपुर स्थित मजरा बुच्चा बस्ती का रहने वाला है. युवती के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले रजत उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया. युवती की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है. लेकिन अभी रजत की हालत खुद गंभीर बनी हुई है. पुलिस उसके होश में आ जाने के बाद बयान दर्ज करेगी.

पांच साल से चल रहा था अफेयर

जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत का 21 साल की मनु नाम की युवती से पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था. बाकायदा दोनों के परिजनों ने उनकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इससे आहत होकर इस प्रेमी युगल ने बीते नौ फरवरी की शाम एक खेत में विषपान कर लिया था. दोनों के बदहवास खेत पर पड़े होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उत्तराखंड के झबरेडा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी. रजत का अभी उपचार चल रहा है.

पंत ने गिफ्ट की थी स्कूटी

रजत 30 दिसंबर 2022 के दिन क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए उस वक्त देवदूत बनकर आया था, जब उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. ऋषभ कार से रुड़की जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए थे. रजत ने तब ऋषभ को अस्पताल पहुंचाया था. हादसे में घायल ऋषभ पंत कई महीनों के उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर दोबारा क्रिकेट मैदान में उतरे. उसी दौरान ऋषभ पंत ने उनकी जान बचाने वाले रजत और एक अन्य मददगार को स्कूटी भेंट कर उनका शुक्रिया अदा किया था. ऋषभ पंत से स्कूटी गिफ्ट मिलने के बाद रजत काफी चर्चाओं में आया था. किसी को भी इस बात का इल्म नहीं था कि रजत इस प्रकार को खौफनाक कदम उठाएया. आज रजत जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

Advertisements