सुपौल जिले में एसएसबी सीमा चौकी सतना और शैलेशपुर के विशेष गश्ती दल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 37 किलोग्राम गांजा और 27 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त की है।.जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी नियमित गश्त के साथ-साथ समय-समय पर विशेष गश्ती दल भी तैनात करती है.
Advertisements