सुल्तानपुर: अमेठी के जगदीशपुर में यूपी के अस्पतालों पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए. विशेष न्यायालय ने अब मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी तय की है.
मामला 9 जनवरी 2021 का है, जब सोमनाथ भारती ने जगदीशपुर रामलीला मैदान में एक सभा के दौरान कहा था कि यहां के अस्पतालों में इंसान के साथ जानवर भी पैदा होते हैं. इस बयान पर जगदीशपुर निवासी सोमनाथ साहू ने अगले दिन स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
हालांकि भारती ने जमानत करा ली थी और सुप्रीम कोर्ट से मुकदमे की कार्रवाई पर रोक भी लगवा ली थी. लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक हटा ली. पिछली पेशी पर उन्हें आरोप तय करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे दो पेशियों से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. बुधवार को उनके वकील ने उपस्थिति से छूट का प्रार्थनापत्र दिया, जिसे न्यायिक अधिकारी ने स्वीकार कर लिया.