सीधी: समरदह गांव में आजादी के बाद भी बिजली की सुविधा नहीं, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की न्याय की गुहार

 

Advertisement

सीधी जिले में एक गांव ऐसा है जहां आज आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी संख्या में लोग सीधी जिले के जिला पंचायत पहुंचकर सीधी कलेक्टर को पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है. बिजली की समस्या दूर करने की बात कही गई है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के समरदह ग्राम का बताया जा रहा है. जहां काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं लोग सीधी जिले के जिला पंचायत पहुंचकर सीधी कलेक्टर को पत्र दिया उनके द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया गया है कि आज कई वर्षों के बाद भी वहां पर बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही है. अंधेरे में जीवन जीना पड़ रहा है पानी की भी सुविधा नहीं है. उन्होंने आज बुधवार के दिन पत्र दिया और सीधी कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई कि उन्हें बिजली की समस्या से निजात दिलाई जाए.

इस पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि बिजली की समस्या होने की शिकायत लोगों के द्वारा बताई गई है. मौके से जांच कराई जाएगी और लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

Advertisements