विदिशा में शराब माफिया के आतंक पर चली पुलिस की लाठी, BJP नेता के साथ चौराहे पर मारपीट करने वाले गिरफ्तार

विदिशा के माधवगंज इलाके में बीती रात ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति बृजेश लोधी और उनके साथी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराब ठेकेदार उपाध्याय और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले में ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता ब्रजेश लोधी पर आरोपियों ने बीच बाजार में लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. वीडियो में कई हलमावर उन्हें बेरहमी से पीटते दिख रहे थे. इस वीडियो से पता चल रहा था कि शराब माफिया कितने बेखौफ हैं.

हमलावर बरसाते रहे लाठियां

शराब माफिया के गुंडे भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी पर बीच चौराहे पर लाठियां बरसाते रहे. वह मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वो हमलावरों को रोक सकें.

पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार

मारपीट के दौरान इलाके में भगदड़ मची हुई थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई, लेकिन हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घायल हालत में भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. क्षेत्र के विधायक मुकेश टंडन भी खुद अस्पताल पहुंच गए और पीड़ितों से मुलाकात की.

Advertisements