CG- सांतवीं मंजिल से अकाउंटेंट ने लगा दी छलांग, पुलिस की टीम पहुंची मौके पर..

राजधानी के बेबीलॉन टावर के सातवीं मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक का नाम विजय बसोने है।जानकारी के मुताबिक युवक अकाउंटेंट का काम करता था। उसने ऊपर के गलियारे से छलांग लगा दी। हालांकि युवक के सिर के आसपास खून के छींटे नहीं मिले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल युवक की मौत की वजह साफ नहीं है। फिलहाल पुलिस युवक के घर वालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है।

युवक ने यह कदम क्यों उठाया, ये घरवालों और ऑफिस के लोगों से पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा। घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की वजह जानने की कोशिश कर रही है। आशंका है कि परिवारिक तनाव की वजह से युवक ने ये कदम उठाया है।

Advertisements
Advertisement