छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है जिसके वजह एक स्कूल वैन बताई जा रही है। आपको बता दें कि एक स्कूल वैन ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसी घटना के बाद मोहल्ले में मातम छा गया है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर बच्ची को पीएम के लिए भेजा। बच्ची के ममरे भाई चंद्रपाल जायसवाल ने बताया कि वो पांच रास्ता कांट्रैक्टर कालोनी सुपेला में रहती है। मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है। जिसके बाद उसकी मामी विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं। दो बच्चे कृष्णा विद्यालय रामनगर में पढ़ते हैं।
आपको बता दें की स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी। विभा के तीन बच्चे हैं। वो अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी। अचानक बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया, इससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।