देशभर के हवाई अड्डों पर लगाई जाए भारत माता की डिजिटल प्रतिमा, रमेश शेवाले ने अमित शाह को लिखा पत्र

पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने देशभर के सभी हवाई अड्डों के टर्मिनल पर भारत माता की डिजिटल प्रतिमा लगाने की मांग की है. पूर्व सांसद का कहना है कि भारत माता भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. ये पहल लोगों को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ने का काम करेगी.

Advertisement

राहुल शेवाले ने पत्र में लिखा कि भारत माता की प्रतिमा केवल एक धार्मिक या सांस्कृतिक चिह्न नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और मूल्यों का प्रतीक है. पूर्व सांसद ने बताया कि हवाई अड्डे किसी भी देश के प्रवेश द्वार होते हैं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी यात्री आते-जाते हैं. ऐसे में, हवाई अड्डों पर भारत माता की डिजिटल प्रतिमा स्थापित करने से भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रभावी रूप से लोगो में जाएगा.

सांसद ने गिनाए फायदे

पूर्व सांसद ने इस पहल को लागू करने के लिए कई कारण भी गिनाए है. उनका मानना है कि प्रतिमा लगाने से देश में आने वाले लोगों के अंदर देश की एकता का संदेश जाएगा. इसके साथ ही देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी और देश की सांस्कृतिक विविधता भी झलकेगी. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि इससे देश की पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूती भी मिलेगी. इससे एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण भी हो जाएगा.

जल्द निर्देश जारी करने की अपील की

पूर्व सांसद शेवाले ने अपने पत्र में गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि यह पहल भारतीय नागरिकों के लिए गर्व की बात होगी और इससे देश की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा.

कौन हैं पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले?

राहुल रमेश शेवाले शिंदे गुट के नेता हैं. साल 2014 में ये मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़े थे. 2014 और 2019 में शेवाले ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान शेवाले ने एकनाथ गायकवाड को हराया था. 2024 में राहुल के शिंदे शिवसेना से फिर लोकसभा लड़ने का मौका मिला. हालांकि इस बार ये चुनाव नहीं जीत पाए थे.

Advertisements