बरेली : सैटलाइट बस स्टेशन पर पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि उसके भाई अतुल पांडे घायल हो गए. इस मामले में नौबत यादव और उसके छह कुली साथियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.
मृतक के पिता संजय कुमार पांडे निवासी जिला प्रतापगढ़ ने बरेली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके बेटो का सेटेलाइट पर पार्सल का अनुबंध है. जिसमें कुली नौबत यादव सहित उसके कुछ साथी बंद करवाना चाहते थे. वह कई दिनों पहले से धमकियां दे रहे थे. आखिरकार उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
हत्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नौबत यादव को रात में हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद नहीं हुआ है पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट रही है.
नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन ,कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी.