प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ये नया उत्तर प्रदेश है. 25 करोड़ की आबादी है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं.’ इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
‘ये नया उत्तर प्रदेश है’
बागपत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. ये नया उत्तर प्रदेश है, 25 करोड़ की आबादी है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं. लेकिन कुछ लोगों को चोरी-छिपे ऐसा करने की आदत है. उन्होंने कोरोना वायरस का टीका तो लगवा लिया लेकिन दुनिया से कहते रहे कि वैक्सीन न लगवाएं. उन्होंने चोरी-छिपे संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता से कह रहे हैं कि डुबकी न लगाएं.’
#WATCH | Baghpat: UP CM Yogi Adityanath says, "Today, on the occasion of Maghi Purnima, crores of people are taking a dip in the Prayagraj Maha Kumbh… This is the new Uttar Pradesh, with a population of 25 crores and till yesterday, 50 crore people have taken a holy dip in… pic.twitter.com/f9QTTncsK1
— ANI (@ANI) February 12, 2025
माघी पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. ये आंकड़ा अब 1.83 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.
माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.