अदाणी ग्रुप मुंद्रा में खोलेगा सबसे बड़ा फिनिशिंग स्‍कूल, गौतम अदाणी बोले- हर साल 25,000 युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती देने के लिए देश का सबसे बड़ा ‘स्किल एंड एम्प्लॉय’ प्रोग्राम डेवलप करने का ऐलान किया है. इस पहल के तहत, अदाणी ग्रुप ने सिंगापुर के ITE एजुकेशन सर्विसेज (ITEES) के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही इंडस्‍ट्री-रेडी टैलेंट पूल बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है.

Advertisement

गौतम अदाणी के सामाजिक दर्शन ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ के अनुरूप, अदाणी ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े स्किल अकादमी की योजना बना रहा है, जो हर साल 25,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा.

इसके तहत अदाणी ग्रुप गुजरात के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल खोलने जा रहा है. इस बारे में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने X पर जानकारी शेयर की है.

गौतम अदाणी ने किया ऐलान?

गौतम अदाणी ने कहा, ‘भारत की सबसे बड़ी कौशल और रोजगार पहलों में से एक की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है. सिंगापुर के ITEES के साथ पार्टनरशिप में अदानी ग्रुप, मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल लॉन्च कर रहा है.’ बता दें कि सिंगापुर का ITEES, दुनियाभर में तकनीकी प्रशिक्षण में माहिर संस्‍थानों में गिना जाता है.

गौतम अदाणी ने आगे कहा, ‘अत्याधुनिक सुविधा के साथ अदाणी ग्रुप की ये पहल, AI-संचालित इमर्सिव लर्निंग को इनोवेशन सेंटर्स को एक साथ लाएगी और हर साल 25,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करेगी. इससे देश के मेक इन इंडिया अभियान को गति मिलेगी.’

अदाणी ग्लोबल स्किल्स अकादमी

अदाणी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे इंडस्‍ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए टैलेंट पूल विकसित का फैसला लिया है. इस टैलेंट पूल को विकसित करने के लिए, अदाणी परिवार ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दान करने का फैसला किया है, जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना के लिए किया जाएगा. इन फिनिशिंग स्कूलों को ‘अदाणी ग्लोबल स्किल्स अकादमी’ नाम दिया गया है.

इस पहल पर क्‍या बोले अधिकारी?

अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के CEO रॉबिन भौमिक ने कहा, ‘ये पार्टनरशिप हमारे ग्रुप के लिए उच्च-स्तरीय टेक्निकल स्किल बनाने की पहल के लिए महत्वपूर्ण है और ये ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस पार्टनरशिप के माध्यम से, हम एकेडमिक क्‍वालिटी एश्‍योरेंस, सर्टिफिकेशन-लेड लर्निंग पाथवेज, फैकल्टी और स्‍टूडेंट्स एक्‍सचेंज प्रोग्राम और नेतृत्व विकास जैसे क्षेत्रों में गहन सहयोग करेंगे. ये पहल ‘विकसित भारत’ के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी.’

ITEES के CEO सुरेश नटराजन ने कहा, ‘ITEES को अदाणी के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है. हम इस पार्टनरिशप के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा और जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे.’ बता दें कि ITEES को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बदलाव के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें 2011 में सिंगापुर क्वालिटी अवार्ड भी शामिल है.

Advertisements