मौत’ से भिड़ गई मां: खूंखार तेंदुए ने बेटे पर किया हमला, तो शेरनी बनकर टूट पड़ी महिला… बचाई जान

लखीमपुर खीरी : जिले  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। जब वह बेटे के साथ खेत से लौट रही थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला ने शोर मचाते हुए संघर्ष किया और अपने बच्चे को तेंदुए से छुड़ा लिया.

Advertisement

अपने बच्चे के लिए किसी से भी लड़ सकती है और किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती है. लखीमपुर खीरी से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई. घटना शारदा नगर के जंगल नंबर 10 के मजरा चिखुरीपुरवा गांव की है. मंगलवार शाम तेंदुए ने आठ वर्षीय बालक पर हमला कर दिया.

यह देख बालक की मां शेरनी की तरह तेंदुए पर टूट पड़ी. करीब दो मिनट तक संघर्ष करती रही और अपने बच्चे को तेंदुए से छुड़ा लिया. हमले में बच्चा घायल हो गया.

 

मजरा चिखुरीपुरवा निवासी अशोक की पत्नी ऊषा देवी अपने आठ वर्षीय पुत्र अमन के साथ गांव किनारे खेत गई थी. मवेशियों के लिए अगौला (गन्ने की पत्ती) लेकर दोनों घर आ रहे थे. गांव से चंद मीटर दूर अचानक खेत से निकले तेंदुए ने बालक को दबोच लिया. यह देख मां ने शोर मचाया और बच्चे की जान बचाने के लिए वह तेंदुए से भिड़ गई. इसके बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर खेत में छिप गया. तेंदुए के हमले में बच्चा घायल हो गया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत

महेवागंज के वन रेंज शारदानगर में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र मंझरा और इसके आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. सोमवार शाम को भी डेयरी अनुभाग के गेट के पास तेंदुआ देखा गया. शोर मचाने पर तेंदुआ छलांग लगाकर भाग गया.

Advertisements