उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, मामला आवारा कुत्तों के द्वारा हमला कर लोगों को घायल करने से जुड़ा हुआ है,
अब आप सोचेंगे इसमें हैरान होने वाली क्या बात है, आवारा कुत्ते तो अक्सर हमला कर लोगों को काट ही लेते है, कभी कभी कुत्तों के हमले से लोग गंभीर रूप तक घायल हो जाते है, लेकिन हाथरस जिले का यह मामला बहुत अलग है, यहां आवारा कुत्तों ने हमला करके एक दो तीन या दर्जन भर लोगों को घायल नहीं किया है, बल्कि 102 लोगों को काटकर घायल कर दिया वह भी महज 24 घंटों के अंदर.
चलिए अब आपको बताते कैसे 102 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया, यह पूरा मामला हाथरस जिले के कस्बा सासनी का है, सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग पहुंचने लगे दोपहर तक यह संख्या बढ़ती ही चली गई और शाम होते होते यह 102 तक पहुंच गई, इस संख्या को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर भी हैरान हो गए.
इस घटना के बाद से कुत्तों के हमले से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.