धमतरी में रहस्यमयी जहरकांड: एक ही दिन में तीन मौतें

धमतरी : धमतरी में अलग-अलग तीन मामलों में तीन लोगों ने किया जहर से सेवन,तीनों की इलाज के दौरान हुई मौत. जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि तीन अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले लोग ने जहर सेवन कर लिया था.

Advertisement

जिनका इलाज धमतरी के निजी अस्पताल में चल रहा था.जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.वहीं आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. तीनों मामले में जहर सेवन करने का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

पहला मामला

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर निवासी राकेश कुमार निषाद ने 1 फरवरी को अपने घर में जहर सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे नंदा अस्पताल लेकर गए. यहां इलाज के दौरान 11 फरवरी की रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौप दिया है.

दूसरा मामला

जामगांव थाना क्षेत्र के गातापार निवासी टेक राम यादव ने 3 फरवरी को अपने घर में जहर सेवन कर लिया था। जिसे इलाज के लिए धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 11 फरवरी की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है.

तीसरा मामला

नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगीनाला निवासी जेलू राम नेताम ने 11 फरवरी को अपने घर में जहर सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 11 फरवरी की शाम उसकी मौत हो गई।वही पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है.

Advertisements