Bihar: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने लोन रिकवरी एजेंट से की शादी, चर्चा में प्रेम कहानी 

बिहार के जमुई में वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. 21 वर्षीय इंद्रा कुमारी ने अपने शराबी पति से परेशान होकर लोन रिकवरी एजेंट पवन कुमार यादव से मंदिर में शादी कर ली. अब यह प्रेम विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी. लेकिन नकुल की शराब की लत और घरेलू हिंसा से तंग आकर इंद्रा का जीवन दूभर हो गया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पिछले पांच महीनों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शराबी पति से तंग आकर महिला ने की प्रेमी से शादी

4 फरवरी को दोनों घर से भागकर आसनसोल पहुंचे, जहां इंद्रा की बुआ रहती हैं. इसके बाद 11 फरवरी को वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इस फैसले से नाराज है. इंद्रा के घरवालों ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

इंद्रा बोली- यह मेरा फैसला, परिवार कर रहा साजिश

इंद्रा का कहना है कि उसने खुद अपनी मर्जी से यह शादी की है और पवन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. वहीं, पवन का कहना है कि वह इंद्रा से प्यार करता है और दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.

इंद्रा और पवन ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह मामला प्रेम, साहस और पारिवारिक दबाव के खिलाफ उठी आवाज को दर्शाता है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती

Advertisements