Crime : घर में अकेला देख घुसा आरोपी, हवस का शिकार बना कर भागा… अब पुलिस ने दबोचा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना पंडरापाठ चौकी के एक गांव की है. दरअसल, पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी को वह अपने छोटे बच्चे के साथ घर में अकेली थी. उसका पति अपने माता-पिता के घर गया हुआ था. सुबह उसके देवर और देवरानी उससे मिलने आए और कुछ देर बाद वे भी अपने माता-पिता के घर चले गए. जाते समय वे पीड़िता के छोटे बच्चे को भी साथ ले गए.

इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे गांव का ही रहने वाला हरिराम नाम का व्यक्ति उसके घर में घुस आया. उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी को ?

घटना के बाद आरोपी हरिराम फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने ही गांव में छिपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी हरिराम उर्फ हरियर (35) के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में बगीचा SDOP दिलीप कुमार कोसले ने बताया कि इस मामले में बगीचा SDOP दिलीप कुमार कोसले ने बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement