सिंगरौली : जिले के सरई थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस गांजा तस्करी के आरोप में महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 22 किलो 545 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. वहीं गांजा तस्करी में शामिल फरार उसके पति व पुत्र की तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने गांजा तस्करी मामले का खुलासा करते हुए कहाकि महिला व उसके पति व पुत्र गांजा छत्तीसगढ़ से लाकर यहां बेचा करते थे. ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिरों का जाल फैलाया गया है. मुखबिर ने ही जानकारी दी थी कि ग्राम पोखरीटोला निवासी बृहस्पतिया साहू पति ज्वाला साहू उम्र 45 वर्ष गांजा का अवैध कारोबार करती है.
सरई थाना पुलिस की टीम उसके अड्डे पर छापेमारी की थी. उसके घर में पीले रंग के बोरे में गांजा जब्त किया गया. जिसका वजन 22 किलो 545 ग्राम व कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.
आरोपी महिला को भेजा गया जेल
आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया, उनि प्रियंका सिंह, सूर्यपाल सिंह, संदीप नामदेव, सउनि उपेंद्र सिंह भदौरिया, प्रआ आशीष त्रिपाठी, प्रआ हरि भजन सिंह, कैलाश सिंह, आरक्षक रिंकू धाकड़, बबलू यादव, अंकित शुक्ला, सदन यादव शामिल थे.