लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: गन्ने से भरी ट्रॉली में घुसी कार, तीन दोस्तों समेत चार की मौत, तीन घायल

लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़ी गन्ने से भरी ट्रॉली में तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में कार सवार तीन दोस्तों समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र में ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास गन्ने से भरी ट्रॉली में कार घुस गई. कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. जबकि पंचर ट्रॉली बना रहे एक मिस्त्री की भी इस हादसे में जान चली गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

 

निघासन कस्बे के पटेल नगर निवासी शिवसागर ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ कार से ढखेरवा रात सवा दस बजे जा रहे थे. हाजरा फार्म के पास गन्ने से भरी दो ट्रालियां खड़ी थीं. पीछे से कार ट्रॉली में जा टकराई, जिससे कार में सवार चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23) निवासी लखहा की मौके पर मौत हो गई. जबकि पंचर ट्रॉली बना रहे सिंगाही निवासी अंसार (26) घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई. कार में सवार चौधरी पुरवा के दिग्विजय (21), अरुण(19), रवि (24) निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र और सीओ महक शर्मा ने मौका मुआयना किया.

 

बर्थडे मानकर दोस्त को छोड़ने जा रहे थे घर

निघासन के चौधरी पुरवा के दिग्विजय की बर्थडे पार्टी मानने के बाद कार सवार युवक देर रात उसे छोड़ने घर जा रहे थे. मृतक रजनीश, लवकुश व संजय में गहरी मित्रता थी। कार जब हाजरा फार्म पहुंची तो वहां पर गन्ने से भरी ट्रॉली खड़ी थीं, जिससे कार टकरा गई. पंचर होने के कारण उसको बनाने के लिए सिंगाही का मिस्त्री अंसार आया था. जोरदार टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए. अंसार की भी मौत हो गई. माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज रहेगी होगी.

Advertisements