बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज के भट्टा बरगदहा गांव में बीते दिनों तेंदुए के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान थे करीब एक हफ्ते पहले तेंदुए ने दिनदहाड़े हमला कर करीब 5 ग्रामीणों को घायल कर दिया था. जिसमें दो ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल बहराइच में चल रहा था. लगातार बढ़ते तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे.
सूचना पाकर मौके पर रेंजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, वन दरोगा आदर्श कुमार और मुंशी कौशल किशोर सिंह, वाचर पंकज यादव मौके पर पहुंचे थे और तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के पास में ही स्थित गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया गया था इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार गांव के आसपास गश्त भी कर रही थी 12 तारीख को रात में करीब 11 बजे के आसपास तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में पिंजरे में फंस गया.
मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने तेंदुए को रेंज कार्यालय पहुंचा दिया है. जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात तेंदुए को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घने जंगल में छोड़ा जाएगा, वही तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत के सांस ली है.