जबलपुर : देवर ने भाभी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जबलपुर : मध्य प्रदेश की जबलपुर से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां देवर ने अपनी ही भाभी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार किया हुआ. जबलपुर के सीहोरा थाना क्षेत्र के घनेहरु गांव में एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घनेहरु निवासी मूला बाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दो बेटे, महेंद्र कोल और राजेंद्र कोल, मजदूरी करते हैं और अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं.

 

घटना के दिन राजेंद्र कोल अपनी भाभी दामिनी के घर गया था. उस समय दामिनी घर में अकेली थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।भाभी और देवर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राजेंद्र ने गुस्से में आकर साइकिल के गियर से अपनी भाभी के गले पर वार कर दिया. हमले में गंभीर चोट लगने के कारण दामिनी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.आरोपी राजेंद्र कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

 

Advertisements