सुल्तानपुर : VIP कल्चर से परेशान श्रद्धालुओं ने सड़क पर बैठकर किया विरोध, पुलिस के साथ हुई तीखी नोकझोंक

सुल्तानपुर: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. सुल्तानपुर के टाटियानगर में श्रद्धालुओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस VIP वाहनों को बिना रोके जाने दे रही है, जबकि आम श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है.

जबलपुर से आई राजकुमारी मित्तल ने बताया कि वे सुबह 5 बजे से वहां फंसी हुई हैं और पुलिस ने उन्हें पांच बार अलग-अलग रास्तों पर भटकाया. राजस्थान से आए जितेंद्र गुप्ता सुबह 7 बजे से प्रतीक्षा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को न तो भोजन-पानी की व्यवस्था मिल रही है और न ही चाय-दूध जैसी बुनियादी सुविधाएं. रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर हलियापुर के जरईकला में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई, जहां टोल कर्मियों ने VIP गाड़ियां तो पास करा दीं, लेकिन श्रद्धालुओं की बसें और अन्य वाहन रोक दिए.

 

अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार में एक दिन पहले भी श्रद्धालुओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई थी, जहां स्थानीय एसओ और उनकी टीम पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा था. प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा था कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस केवल डंडा बरसाने के लिए तैनात की गई है, जबकि उनकी बुनियादी जरूरतों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement