गुजरात के वडोदरा में क्राइम ब्रांच ने तीन कार चोरों को धर दबोचा है. इन आरोपियों में एक डॉक्टर भी शामिल है. तीनों के खिलाफ अब तक 140 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं. पकड़े जाने तक यह तीनों वड़ोदरा में के पुलिस स्टेशन में वॉन्टेड थे
सबसे पहले शातिर चोरों के खिलाफ कारेली बाग और रावपुरा पुलिस स्टेशन में कार चोरी की तीन शिकायतें दर्ज की गई थीं. ऐसे में वडोदरा क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही थी. मामले में पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति इको कार लेकर वड़ोदरा आया है जो कि चोरी की है. पुलिस ने जाल बिछाकर इस व्यक्ति को दबोच लिया था. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हरेश मानिया बताया.
140 से अधिक कार चोरी की शिकायतें
हरेश से आगे की पूछताछ में मालूम हुआ कि उसके दो साथी भी वड़ोदरा आये हैं. ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अरविन्द मानिया और ताहेर अनवर हुसैन को पकड़ लिया था. पुलिस को पता लगा कि हरेश और अरविन्द दो सगे भाई हैं. वह गाड़िया चुराकर राजकोट भेजते थे. यहां गाड़ियों के सभी स्पेयर पार्ट्स अलग किये जाते और सभी पार्ट्स अलग- अलग बेचे जाते थे. इन तीनों के खिलाफ करीब 140 से अधिक कार चोरी की शिकायत दर्ज हैं.
गिरफ्तार चोरों में से डॉक्टर है एक
हैरानी की बात हरेश के पास Bachelor of Eastern Medicine and Surgery (BEMS) की डिग्री है और वह एक समय अपनी मेडिकल प्रेक्टिस भी करता था. लेकिन उसे कार चोरी की ऐसी लत लग गई कि उसने अपने क्लिनिक में ताला लगा दिया और इसी धंधे में आगे बढ़ गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इको और एक ब्रेजा कार जप्त की है. फिलहाल तीनों के रिमांड लेकर कार्रवाई शुरू की है.