Apple का बड़ा धमाका, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गया ऐपल का ये खास ऐप, मिलेंगे ये फीचर्स 

Apple TV ऐप को अब एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. वैसे ऐपल के कम ही ऐप्स हैं जो एंड्रॉयड पर मिलते हैं. Apple TV कंपनी का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. आम तौर पर ऐपल एंड्रॉयड के लिए ऐप्स लॉन्च नहीं करता है. कंपनी सिर्फ iOS और macOS पर ही फ़ोकस करती है. इस बार कंपनी ने Apple TV एंड्रॉयड के लिए लॉन्च करके सभी को हैरान तो किया ही है.

Advertisement

ऐपल के मुताबिक़ अब Apple TV ऐप दुनिया भर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से आप Apple TV+ पर मौजूद एक्सक्लूसिव कंटेंट को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको ऐपल टीवी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

सिर्फ 5 ऐप्स ही एंड्रॉयड पर मिलते हैं

अगर ऐपल की एंड्रॉयड के लिए सर्विसेस की बात करें, तो कंपनी के सिर्फ 5 ऐप्स ऐसे हैं, जो iOS के साथ-साथ एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध हैं. कंपनी के Apple Music, Move to iOS, Apple TV, Beats और Apple Music Classical ऐप्स एंड्रॉयड पर मिलते हैं. Apple TV+ को लेकर कंपनी बेहद उत्साहित है और एंड्रॉयड पर इसे लॉन्च करके बड़े मार्केट को केटर करना चाहती है.

 होगा सब्सक्रिप्शन

ग़ौरतलब है कि ऐपल ने कई हॉलीवुड ऐक्टर्स के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ओरिजनल्स पर भी काफी काम कर रही है. ये फ्री सर्विस नहीं है, सिर्फ ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. कॉन्टेंट देखने को लिए हर महीने पैसे देने होंगे. apple one सब्सक्रिप्शन के तहत इंडिविजुअल प्लान में 195 रुपये/मंथ का ऑप्शन है.

इसमें 50gb क्लाउड, tv+ सब्सक्रिप्शन, म्यूजिक और आर्केड मिलता है. हाल ही में ऐपल ने अपने मैप का वेब वर्जन भी लॉन्च किया है. हालांकि ये एंड्रॉयड के लिए नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी एंड्रॉयड के लिए भी कुछ ऐप्स ला रही है.

Apple TV+ एंड्रॉयड लॉन्च के साथ अब दूसरे OTT प्लैटफॉर्म को टक्कर मिल सकती है, क्योंकि Apple TV+ पर काफी ओरिजनल कॉन्टेंट है. सब्सक्रिप्शन फी भी कंपनी ने कॉम्पेटेटिव रखी है.

Advertisements