मुर्गा-दारू पीने के लिए बेटे ने पिता को काट डाला, दंतेवाड़ा में आधी रात हुआ झगड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है. मुर्गा खाने और दारू पीने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद बेटे ने अपने पिता पर टंगिया से वार किया और उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पोंदुम गांव का है. इस गांव के रहने वाले हड़मो मंडावी का अपने बेटे संतोष मंडावी के 8 फरवरी की रात विवाद हो गया था. दोनों पिता-पुत्र के बीच दारू और मुर्गा को लेकर हाथापाई हुई. परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और अपने पिता की पिटाई कर दी. फिर उसपर टंगिया से वारकर उसे मार डाला.

हत्या के बाद हुआ फरार

हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था. शोरगुल की आवाज सुनकर पास के ही घर में रहने वाले ग्रामीण भी पहुंच गए. वहीं घर पर मौजूद परिजनों ने हत्या इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मर्ग कायम की और मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद आरोपी युवक को गांव के ही एक ठिकाने से पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

युवक को भेजा जेल

वहीं दंतेवाड़ा पुलिस ने 12 फरवरी की देर शाम मामले का खुलासा किया. दंतेवाड़ा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने कहा कि, आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया. पिता को मारने के लिए उसने जिस टंगिया का इस्तेमाल किया था वह भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisements