रामेश्वर यात्रा में बड़ा हादसा, ट्रेन से रहस्यमय तरीके से गायब हुए बुजुर्ग,परिवार में कोहराम

मुरैना : मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत रामेश्वर यात्रा पर निकले बुजुर्ग दंपति के साथ बड़ा हादसा हो गया. मुरैना निवासी बुजुर्ग दंपति ट्रेन से रामेश्वर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में बुजुर्ग रामनरेश शर्मा अचानक लापता हो गए. जब सुबह उनकी पत्नी की आंख खुली, तो पति को न पाकर उन्होंने ट्रेन में मौजूद सरकारी कर्मचारियों और अटेंडरों से मदद मांगी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

रामेश्वर यात्रा पूरी करने के बाद विशेष ट्रेन मुरैना वापस लौट आई, लेकिन रामनरेश शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इससे उनके परिजन गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह उनके बुजुर्ग को ढूंढकर घर वापस लाया जाए. परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisements