अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर दादरा गांव में बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने अवैध असलहे भी लहराए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दान बहादुर पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद अपने निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम करवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही तीन सगे भाई अनिल, विपिन और संजीव पुत्र छोटेलाल लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक का हाथ कट गया, जबकि दूसरे को पीठ में गंभीर चोटें आईं.
हमलावरों ने इस दौरान अवैध असलहे भी लहराए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले पर एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.