छोटी बहन ने भाई के सामने रखी ऐसी खास शर्तें, वायरल हो गई प्यार भरी लिस्ट

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भाई-बहन से जुड़ा दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वायरल हो रहे इस पोस्ट में एक कॉन्ट्रैक्ट नजर आ रहा है, जो कि एक भाई-बहन के बीच हुआ है. दरअसल, तेलुगू (Telugu) मूल के एक युवक ने हाल ही में रेडिट (Reddit) पर एक दिल छू लेने वाली कहानी (heartwarming story) साझा की, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

दरअसल, जब वह नौकरी के लिए चेन्नई शिफ्ट हो रहा था, तब उसकी छोटी बहन ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक 13-पॉइंट का अनुबंध (heartfelt letter) तैयार किया कि वह उसे भूल न जाए. इतना ही नहीं, बहन ने इस अनुबंध को भाई के फोन का वॉलपेपर भी बना दिया, ताकि वह इसे अनदेखा न कर सके. युवक ने पोस्ट में लिखा, “मेरी छोटी बहन ने यह कॉन्ट्रैक्ट बनाया क्योंकि मैं नौकरी के लिए दूसरे शहर जा रहा हूं. उसने इसे मेरे फोन की वॉलपेपर बना दिया, ताकि मैं इसे भूल न जाऊं.”

भाई के लिए रखी मजेदार और इमोशनल शर्तें (sister adorable to-do list)

इस लिस्ट में बहन ने कुछ मजेदार तो कुछ भावुक शर्तें रखीं. सबसे ऊपर, उसने हंसते हुए लिखा कि भाई को अपनी सैलरी का 0.5% हिस्सा उसे हर महीने देना होगा.

अन्य शर्तों में शामिल थे:-

हर हफ्ते कॉल करना:- “कम से कम हफ्ते में 2-3 बार कॉल करना, चाहे दिन हो या रात. जब मैं कॉल करूं तो गुस्सा मत होना.”

चेन्नई से गिफ्ट लाना:- “हर बार घर लौटने पर मेरे लिए कुछ लेकर आना.”

पहले बहन को प्यार देना:- “मुझे सबसे ज्यादा महत्व देना, अपने बेवकूफ बिल्ली को नहीं.”

चेन्नई घुमाने ले जाना:- “जब मैं 10वीं पास कर लूं, तो मुझे चेन्नई घुमाने ले जाना.”

करियर गाइडेंस देना:- “मुझे मेरे करियर के बारे में सलाह देना.”

किताबें दिलवाना:- “मुझे कोई नॉवेल या Ritvik Singh की कविताओं की किताब दिलाना.”

प्यार भरी आखिरी शर्तों ने दिल छू लिया (letter to brother is viral)

इस कॉन्ट्रैक्ट लेटर की सबसे खास बात थी बहन की आखिरी शर्तें, जिनमें उसने अपने भाई का खास ध्यान रखने को कहा. उसने लिखा:- “खाना कभी मत छोड़ना, नियमित रूप से एक्सरसाइज करना, वजन कम करना, बेवजह घूमना मत और सही समय पर सोना.”

सोशल मीडिया पर छा गई बहन की अनोखी डिमांड (sister letter to brother)

इस प्यारी लिस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी इमोशनल हो गए. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “नमस्ते, मैं आपकी बहन द्वारा नियुक्त वकील हूं. आपको इस अनुबंध का पालन करना होगा वरना हम आपको कोर्ट में घसीटेंगे.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि यह पोस्ट मेरे फीड में कैसे आई, लेकिन यह अब तक की सबसे प्यारी चीज़ है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “सभी भाई-बहनों के बीच ऐसा प्यार नहीं होता. मेरा भाई तो मेरे साथ एक ही घर में रहते हुए भी महीनों से बात नहीं कर रहा है.” यह पोस्ट इस बात का सबूत है कि भाई-बहन का रिश्ता चाहे कितना भी मज़ाकिया क्यों न हो, उसमें सच्चे प्यार की गहराई छिपी होती है.

Advertisements