शर्मनाक है समय रैना-रणवीर का कमेंट, बोले राजपाल यादव, बोनी कपूर ने भी जताया व‍िरोध 

यू-ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों हर तरफ विवादों में फंसे हुए हैं. कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान यू-ट्यूबर का कमेंट कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा चुका है. जिसके लिए उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. हर तरफ शो और उसमें पहुंचे कंटेंट क्रीएटर्स की आलोचना हो रही है. रणवीर इलाहबादिया को अपने कमेंट की वजह से कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा है.

Advertisement

बोनी कपूर-राजपाल यादव ने भी किया रिएक्ट

देश के हर कोने से कई लोगों ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखी है. हाल ही में बॉलीवुड की तरफ से भी इस मुद्दे पर रिएक्शन सामने आया है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर राजपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पेरेंट्स पर किए गए कमेंट को गलत बताया है

बोनी कपूर ने रणवीर के कमेंट पर कहा, ‘जो उन्होंने (रणवीर) किया है उसका मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता हूं. कुछ लिमिटेशन्स और खुद से सोचकर बोलने की समझ भी होनी चाहिए. अपने घर में आपको जो बातें करनी हैं आप कीजिए. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको संभलकर रहना चाहिए और जिम्मेदार होकर बोलना चाहिए.’

राजपाल यादव को आती है ऐसी वीडियोज देखकर शर्म

कॉमेडियन राजपाल यादव ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है, ‘ऐसी वीडियोज को देखकर बहुत शर्म आती है. हमारा देश संस्कृति का देश है. मैं बहुत शर्मिंदा हो जाता हूं जब ऐसी वीडियोज को देखता हूं. हमारी युवा पीढ़ी के लिए इस सस्ती पॉपुलैरिटी को पाने की चाह में ये क्या हो रहा है?’

एक्टर ने आगे फेम का गलत इस्तेमाल ना होने पर भी बात की. राजपाल यादव ने कहा, ‘मैंने हमेशा एक कलाकार होने पर गर्व महसूस किया है. ऐसा कहते हैं कि जब एक मोर खुश होता है तब वो जंगल में अकेला अपने पंख फहराकर नाचता है. लेकिन जब वो अपने पांव को देखता है तब वो रोता है. ऐसे लोगों को देखकर हमें मोर की ही याद आती है. ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी ना हो, इसके लिए बातचीत करना बहुत जरूरी है ताकि आप एक आर्ट को ऐसे खिलौने में ना बदल दो, जिससे हर कोई नफरत करने लगे. अपने माता-पिता की, अपने समाज की, अपने देश की और पूरी दुनिया की इज्जत करें.’

समय ने हटाए इंडियाज गॉट लेटेंट के वीडियोज

समय रैना ने इस कॉन्ट्रोवर्सी को देखते हुए अपने शो के सभी वीडियोज डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम को एक स्टोरी पोस्ट करके लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं.’

Advertisements