आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना यूबीटी यहां उन्हें यह बताने आई थी कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन हमारा रिश्ता हमेशा बना रहेगा. दिल्ली के लोग जानते हैं कि उन्होंने पिछले 10 सालों में क्या काम किया है. दिल्ली विधानसभा में चुनाव आयोग की बड़ी भूमिका थी.
चाहे वह गठबंधन हो या सभी विपक्षी दल, हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि हमारा अगला कदम क्या होगा? क्योंकि हमारे लोकतंत्र में चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं. मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मुद्दे पर चर्चा करना बेहद जरूरी है. हम इन मुद्दों पर व्यक्तिगत रूप से और टेलीफोन कॉल पर भी बात करते हैं. जो लोग फोन टैप कर रहे हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए.
बीजेपी को चुनाव आयोग का आभार मानना चाहिए
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की इतनी बड़ी भूमिका थी बीजेपी को उनका आभार मानना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी दोनों ही नेताओं से बात हुई है कि चाहे वो इंडिया गठबंधन हो या फिर हमारी अपनी पार्टी हम सभी को ये सोचना जरूरी है कि हमारा अगला स्टेप क्या होगा?
उन्होंने कहा कि ये काफी चिंताजनक है कि हमारी डेमोक्रेसी फ्री एंड फेयर नहीं रही है. हम देश के हित में लड़ते रहेंगे. आपकी और जनता की आवाजा को हमेशा उठाते रहेंगे. लोगों को वोट काटे गए हैं और उनसे वोट करने का अधिकार छीना गया है. इस भी विचार करना आवश्यक है. महाराष्ट्र में 47 लाख वोटर्स कहां से बढ़े हैं? आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमें स्टडी करके इस पर गहराई से विचार करना है, जैसे कि महाराष्ट्र में 47 लाख वोटर्स कहां से जुड़े हैं. आखिरी समय में 76 लाख वोटिंग किसने की है? उन्होंने कहा कि इसकी कोई वीडियो फुटेज या टोकन मौजूद हैं?