कैंसर वार्ड में 3 घंटे तक रहा अंधेरा… बिजली गुल होने पर मरीज हुए बेचैन; VIMSAR अस्पताल में बड़ी लापरवाही

ओडिशा के बुर्ला के वीर सुरेंद्र साईं मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (VIMSAR) अस्पताल से बुधवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां कैंसर वार्ड में अचानक बिजली गुल हो गई. करीब तीन घंटे तक चले इस बिजली संकट के दौरान कीमोथेरेपी करा रहे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे अस्पताल की बिजली अचानक चली गई और लगभग 3 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई.

Advertisement

इस दौरान डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा. मरीजों के परिजन घबराहट में आ गए, जबकि कुछ मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. हद तो तब हो गई, जब अस्पताल में लगे बैकअप जनरेटर ने भी काम नहीं किया. इससे स्थिति और गंभीर हो गई. कैंसर वार्ड जैसे अहम डिपार्टमेंट में इस तरह की लापरवाही से मरीजों की जान जोखिम में पड़ गई.

बिना जानकारी के काटी गई बिजली

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग ने बिना कोई जानकारी दिए अस्पताल की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इससे पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. डॉक्टरों और स्टाफ ने अस्थायी उपायों से मरीजों का इलाज जारी रखा, लेकिन घंटों तक बिजली नहीं लौटने की वजह से परेशानी बढ़ती गई. अब अस्पताल प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

मरीजों के परिजनों ने की जांच की मांग

मरीजों और उनके परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है.अस्पतालों में बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का सुचारू रूप से उपलब्ध रहना बेहद जरूरी है. खासकर उन वार्डों में जहां गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा हो. इस घटना ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements