जबलपुर में दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मारकर बाइक में सवार होकर आए पांच लुटेरे लूटकर फरार हो गए. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. घटना हनुमानताल थाना के फूटाताल की है. वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धीरज राज स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंचे, और अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना दोपहर उस समय हुई जब घायल दुकान की वसूली कर 50 हजार रुपए लेकर जा रहा था, उसी दौरान पांच लुटेरों ने पहले उसे रोका और फिर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी घायल के 50 हजार रुपए और मोबाइल भी साथ ले गए है.
घायल मोहम्मद निसार फूटाताल में रहता है. जूते की थोक दुकान में काम करने वाला निसार दोपहर को 50 रुपए की वसूली करने के बाद अपने घर जा रहा था. जैसे ही फूटाताल चौराहे पहुंचा तभी दो बाइक में सवार होकर पांच लोग आए, और हाथ देते हुए उसे रोका. निसार जब तक कुछ समझ पाता तब तक पांचों आरोपियों ने उसे घेरा इस बीच एक युवक ने चाकू ने उस पर दनादन हमला कर दिया. सिर और कमर में चार से पांच वार करने के बाद आरोपी रिजवान के पास रखे 50 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुए चाकूबाजी के चलते फूटाताल चौराहे में हडकंप मच गया.
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी चाकू लहराते हुए भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बाइक में बैठाकर निसार को इलाज के लिए जिला अस्पातल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. घायल मोहम्मद निसार का कहना है कि वह कई सालों से जूते की शाॅप में पैसे वसूलने का काम कर रहा है, आज तक कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई है. घायल का कहना है कि हमला करने वाले पांच में दो लड़कों को वह नहीं जानता था, वहां के व्यापारियों ने बताया कि आरोपियों के नाम इमरान और अदनान है, और वह इसी क्षेत्र में रहते है.
बदमाशों ने पुलिस की चुनौती देते हुए, सरेराह वारदात को अंजाम दिया है. दोपहर को बेखौफ होकर हमलावर फूटाताल चौराहे बाइक से पहुंचे और बिना कुछ कहे चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने एक के बाद एक कई बार मोहम्मद रिजवान के ऊपर वार किए, और फिर बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए, जिस जगह यह घटना हुई वहां पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी, पर किसी ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. बदमाश को चाकू मारने के बाद गुरंदी तरफ भागे है.
दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज का कहना है कि घायल के बयान लिए जा रहे है, कुछ लोगों के नाम सामने आए है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो हमलावर चाकू मारते हुए दिख रहे है. पुलिस की तीन टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.