अचानक शेयर बाजार में बिगड़ा खेल, सेंसेक्स 750 अंक साफ… 20% तक गिरे ये स्टॉक्स 

शुरुआती कारोबार में आज शेयर बाजार शानदार तेजी पर खुला था और थोड़ी देर में निफ्टी करीब 130 अंक चढ़ गया था, जबकि सेंसेक्‍स 350 अंक उछाल पर था, लेकिन अचानक मार्केट में गिरावट आई. इस गिरावट के साथ ही Nifty ने 23000 अंक का लेवल भी तोड़ दिया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्केट में अभी अमेरिका से आने वाली खबरों का दबाव है.

Advertisement

सुबह सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 76,171.08 की तुलना में तेजी के साथ 76,201.10 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी पिछले बंद 23,045.25 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर ये इंडेक्स 23,055.75 के लेवल पर ओपन हुआ. कुछ देर के बाद निफ्टी 23,235.50 पर आ गया. वहीं Sensex 76,764.53 पर पहुंच गया.

750 अंक गिरा सेंसेक्‍स 

दोपहर बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई. मार्केट क्‍लोज होने तक सेंसेक्‍स 78 अंक टूटकर 76,092 पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 23,019.90 पर था. वहीं इंट्राडे के दौरान सेंसेक्‍स अपने ऊपरी स्‍तर 76,764.53 से 750 अंक टूटकर 76013 पर आ गया था. जबकि Nifty 23235 से 140 अंक गिरकर 22,992.20 पर आ चुका था

BSE के टॉप 30 शेयरों में से 14 शेयर गिरावट पर थे, जबकि बाकी के 16 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे. सनफार्मा के शेयर 3.12 फीसदी चढ़कर बंद हुए. वहीं टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस के शेयर 2.27 प्रतिशत चढ़े. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्‍यादा अडानी पोर्ट के शेयर 1.77 फीसदी टूटा.

इन शेयरों में गिरावट 

Nacto Pharma के शेयर 20 फीसदी गिरकर 975 रुपये पर क्‍लोज हुए. एजिस लॉजिस्टिक्‍स के शेयर में 7.24 फीसदी, रेडिको खेतान के शेयर में 5%, Voltas के शेयर 4 प्रतिशत, PI Industries करीब 4%, भारत फॉर्ग करीब 3 फीसदी टूटा था. इसी तरह लार्ज स्‍टॉक में Adani Enterprises के शेयर में 4.45 फीसदी की गिरावट आई. वरुण बेवरेज में करीब 4 फीसदी और केनरा बैंक में 3 फीसदी की गिरावट आई.

क्‍यों आई अचानक गिरावट? 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिकी दौरे पर हैं. वे ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसमें ट्रेड और टैरिफ छूट को लेकर बातचीत की जाएगी. जिसे लेकर मार्केट में अभी दबाव दिख रहा है. इसके अलावा, हैविवेट शेयर में गिरावट थम नहीं रही है. विदेशी निवेशक लगातार सेलिंग कर रहे हैं.

Advertisements