Left Banner
Right Banner

जर्मनी: जेलेंस्की-US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात से पहले बड़ा हादसा, कार सवार ने 20 लोगों को कुचला; 1 की मौत

जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार को जेलेंस्की और यूएस के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात होनी है. इससे पहले वहां एक बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार को को एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई. इससे कई लोग घायल हो गए. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना ट्रेड यूनियन वर्डी के प्रतीकात्मक हड़ताल में शामिल लोगों के साथ हुई.

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. ड्राइवर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं और ड्राइवर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर अब किसी और के लिए खतरा नहीं है.

घायलों की संख्या को लेकर सस्पेंस

वहीं घायलों की संख्या को लेकर कई आंकड़े सामने आए हैं. बिल्ड अखबार के अनुसार, हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जबकि फोकस पत्रिका की रिपोर्ट में यह संख्या 20 बताई गई है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. कल म्यूनिख में विश्वस्तरीय सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया जाना है. इससे पहले ये बड़ा हादसा कहीं न कहीं सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है.

पुलिस ने कहा अटकलें न लगाए

जर्मनी मीडिया के ब्रॉडकास्टर BR24 की रिपोर्ट के अनुसार, कुचलने वाली कार में दो लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने कार में मौजूद एक व्यक्ति को गोली मारी और उसे वहां से ले जाया गया. पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें.

बैठक वाली जगह से 1.6 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

शुक्रवार से म्यूनिख में उच्च स्तरीय राजनयिक और सुरक्षा विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया भर के नेता शामिल होंगे. यह बैठक हादसे के स्थल से लगभग 1.6 किलोमीटर दूर होनी है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं और इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं यह एक सुनियोजित हमला था या सिर्फ एक हादसा.

सभी पहलुओं पर जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. ड्राइवर की मंशा, उसकी पृष्ठभूमि और कार में मौजूद दूसरे व्यक्ति की पहचान को लेकर जांच जारी है. इस हादसे ने पूरे म्यूनिख शहर में चिंता का माहौल बना दिया है, और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले पर विस्तृत जानकारी देने वाली है.

Advertisements
Advertisement