बस्ती: लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, लेखपाल संघ ने जताया विरोध

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक लेखपाल को गोरखपुर विजिलेंस टीम (Vigilance team) ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए उसी समय पकड़ लिया गया. लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया. इसके तुरंत बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर कोतवाली चली गई.

Advertisement

मामला बस्ती की सदर तहसील के बहादुरपुर विकास खंड तहसील बस्ती सदर का है, आरोपी लेखपाल बहादुरपुर विकास खंड के अगई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात है.

पीड़ित ने क्या कहा

किसान का कहना था कि लेखपाल ने जमीन का वरासत दर्ज करने के लिए 50000 की मांग की थी। जिसमें 20000 दे चुके थे 10000 और देने के लिए आज मिले थे। जैसे ही पैसा दिया पहले से मौजूद विजिलेंस टीम ने लेखपाल को तहसील परिसर में ही पकड़ लिया। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गए थे.

आपको बता दें कि एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें कोतवाली लेकर पहुंची, जहां लेखपाल संघ के पदाधिकारी व अन्य सदस्य एकत्रित हो गए.

लेखपाल संघ ने बताया निर्दोष , कोतवाली गेट पर धरने पर बैठे लेखपाल

लेखपाल संघ के लोगों ने एंटी करप्शन टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम ने जबरन लेखपाल की जेब में पैसे डाले और फिर उसे पकड़ लिया, संघ के सदस्यों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की.

Advertisements