बहराइच :उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय ने राजस्व टीम के साथ गुरुवार को सरयू नदी के कछार में हो रहे खनन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें खनन हुआ मिला । उपजिलाधिकारी ने बताया कि नदी के कछार में खनन की शिकायतें उन्हें मिल रही थी.
इस पर वह राजस्व टीम के साथ ग्राम कुड़वा में हुए अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे. मौके पर उन्होंने जांच किया । यहां पर उन्हें खनन होने के साक्ष्य मिले. अवैध खनन के संदर्भ में राजस्व के चिनांकन के संबंध में लेखपाल को निर्देश देते हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया गया.
एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत कुड़वा, मोतीपुर व चुरवा के ग्रामीणों ने खाद्यान्न न मिलने व वितरण में अनियमितता की शिकायत पूर्व में की थी. इस पर उन्होंने इन गांवों में पहुंचकर कोटे की जांच की. कार्ड धारकों से उन्हें मिल रहे खाद्यान्न के बारे में पूछताछ की.
लोगों ने बताया कि उन्हें मानक के अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. इस पर उन्होंने पूर्ति निरीक्षण को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. इस दौरान लेखपाल अतुल गौतम आदि साहित राजस्व टीम मौजूद रही.