Left Banner
Right Banner

वक्फ बोर्ड मे फैले भ्रष्टचार पर रोक लगाएगा बिल: आल इंडिया मुस्लिम जमात ने बिल को जल्द पास कर लागू करने की मांग

बरेली – ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए जरूरी है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस बिल को जल्द से जल्द पास किया जाए ताकि वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके.

 

वक्फ की संपत्तियों का हो सकेगा सही इस्तेमाल

 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि जेपीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है और अब यह बिल लोकसभा में चर्चा के लिए रखा जाएगा। इस कानून के लागू होने से वक्फ की जमीनों और जायदादों का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए इन जमीनों को वक्फ किया गया था, उन्हें पूरा करने के लिए यह बिल अहम भूमिका निभाएगा.

 

कानून बनने से वक्फ संपत्तियों का होगा सही रखरखाव

 

मौलाना रजवी ने वक्फ बोर्ड में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस बिल से वक्फ संपत्तियों का उचित रखरखाव किया जा सकेगा और उनका उपयोग सही दिशा में होगा. उन्होंने पहले भी इस बिल का समर्थन किया था और अब भी इसे पूरी तरह से जरूरी मानते हैं.

 

भारत सरकार से की अपील

 

उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए इस बिल को जल्द से जल्द पास किया जाए ताकि वक्फ बोर्ड में हो रहे घोटालों और अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सके।

Advertisements
Advertisement