Left Banner
Right Banner

उपनेता प्रतिपक्ष पर दर्ज हुई FIR के बाद गरमाई सियासत ,अब ऐसे जला मुख्यमंत्री का पुतला

भिण्ड : अटेर से कांग्रेस के विधायक व उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की FIR को लेकर अब सियासत गर्माने में लगी है। भिण्ड जिला सहित प्रदेश के कांग्रेसियों द्वारा सरकार का विरोध किया जा रहा है.

लेकिन आज गुरुवार के रोज भिण्ड शहर में ब्राह्मण महासभ और कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से दर्ज की गई FIR को वापस लेने की मांग की है.लेकिन गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के बाद लहार रोड पर सीएम का पुतला दहन भी कर दिया डाला और मुर्दाबाद के नारे लगाए.

दरअसल उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराजीय बस अड्डा योजन में अवैध तरीके से प्लॉट आवंटन को लेकर ईओडब्ल्यू द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.

जिसके बाद से उपनेता प्रतिपक्ष के समर्थन में चम्बल अंचल के ब्राह्मण और कांग्रेसी मैदान उतरकर प्रदेश की भाजपा सरकार विरोध कर रहे हैं.

जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस मप्र पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर घोटाले चल रहे है.

इन लोगों पर FIR दर्ज नही होती है। लेकिन उपनेता के द्वारा सदन में साक्ष्यों के साथ इन घोटालों को रखा गया तो उन पर व उनके परिवार पर झूठा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया जाता है। यह विपक्ष की आबाज को दबाने का भाजपा सरकार की एक साजिश है.

Advertisements
Advertisement