राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की चर्चा पूरे देश में होने लगी है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी दुकानदार को धमकता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी ने कहा, पंडित जी खुद को सीएम (मुख्यमंत्री) मत समझो. भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा. इस मामले में तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए. चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर का एक वीडियो तेजी से देश भर में वायरल हो रहा है. इसमें एक डीएसटी टीम का पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के रौब में खुलेआम दुकानदार को धमकी देता हुआ नजर आया.
दरअसल, 4 फरवरी को बीकानेर आगरा हाइवे स्थित सूर्य सिटी के सामने एक टी स्टॉल पर रात के समय करीब 9 बजे डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी पहुंचे. यहां टीम के एक कांस्टेबल ने चाय विक्रेता से कहा, ”पंडित जी, यहां कोई व्यर्थ में आदमी नहीं बैठना चाहिए.” चाय विक्रेता के मना करने पर कांस्टेबल ने कहा, ”वो देखो वहां वो लड़का पी रहा है. सप्लाई कहां से आ रही है.” चाय विक्रेता के साफ इनकार करने पर कांस्टेबल चाय विक्रेता पर भड़क गया.
इसके बाद डीएसटी टीम वहां से चली गई. चाय विक्रेता की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी की पूरी बात रिकॉर्ड हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी सस्पेंड, 4 लाइन हजार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कांस्टेबल रितेश सिंह को निलंबित किया है. जबकि कांस्टेबल जगदीश सिंह, मधुसूदन सिंह, दिनेश सिंह और लक्ष्मण को लाइन हाजिर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रहा है. जबकि मुख्यमंत्री के समर्थक इस मामले में पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.