Left Banner
Right Banner

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को BCCI का बड़ा झटका, इन चीजों पर लगाई रोक…

बीसीसीआई ने अहमदाबाद वनडे के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा झटका दिया है. बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले आधिकारिक तौर पर उनके हाथों में परिवार, सामान और ट्रेवल से जुड़े नियमों की पूरी लिस्ट थमा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन नियमों को लेकर बीसीसीआई काफी सख्त है और खिलाड़ियों को हर हाल में इनका पालन करना ही होगा. बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बोर्ड की इन गाइडलाइन को लेकर जमकर बवाल मचा था. इस पर काफी बहस हुई थी. तब रोहित शर्मा ने इन नियमों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और पत्रकारों से साफ कह दिया था कि अभी कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है.

BCCI नियमों को लेकर सख्त

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नेट्स, ट्रेवल, लगेज और परिवार को साथ ले जाने को लेकर कुछ दिशा-निर्देश बनाए हैं. इसे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को फॉलो करना जरूरी है. बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हुए आखिरी वनडे के दौरान नए गाइडलाइन्स की कॉपी कप्तान रोहित शर्मा को सौंप दी है. यानि अब कहा जा सकता है कि ये सभी नियम अभी से लागू हो चुके हैं.

बीसीसीआई के सूत्रों ने खुलासा किया कि बोर्ड ने ये कदम अनुशासन और एकता बढ़ाने के साथ टीम में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए उठाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी आर देवराज चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम के मैनेजर होंगे. उन्हें इन नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है. इतना ही खिलाड़ियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है और बता दिया गया है कि बोर्ड इसे लेकर काफी गंभीर है.

इन बातों पर BCCI का सबसे ज्यादा ध्यान

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई का सबसे ज्यादा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पर्सनल स्टाफ को लेकर है. उसने सख्ती से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और खिलाड़ियों को पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट या सिक्योरिटी ले जाने पर रोक लगा दी है. बिना बोर्ड के इजाजत के खिलाड़ी अब से अपना पर्सनल स्टाफ नहीं ले जा सकते हैं. लॉजिस्टक्स की समस्या को कम करने के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक, पहले कई खिलाड़ी, करीब आधा दर्जन स्टाफ साथ लेकर चलते थे. हेयरड्रेसर, नैनी, कुक जैसे कई स्टाफ दौरे पर उनके साथ होते थे.

इसके अलावा बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए साफ शब्दों में कह दिया है कि अब से खिलाड़ियों को पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथ रहना होगा और वेन्यू पर साथ में ही ट्रेवल करना होगा और पर्सनल गाड़ी की जगह टीम बस का ही इस्तेमाल करना होगा. नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के दौरान पर्सनल ऐड शूट नहीं कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement