Left Banner
Right Banner

महिला DSP संग ACP का अफेयर, पत्नी की हत्या की रची साजिश; वॉट्सऐप चैट से खुलासा..

बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में दक्षिण पूर्व डिवीजन के ACP गोवर्धन और एक महिला प्रोबेशनरी DSP के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ACP गोवर्धन की पत्नी अमृता ने अपने पति और महिला अधिकारी के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है. अमृता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उन्हें महिला अधिकारी और पति गोवर्धन के बीच बातचीत की चैट मिली है. फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

ACP गोवर्धन की पत्नी अमृता ने बताया कि पति गोवर्धन का एक महिला प्रोबेशनरी DSP से संपर्क है. महिला DSP गोवर्धन को फोन और मैसेज करती रहती थी. फिर इसको लेकर उसने पति गोवर्धन से इस बारे में पूछना शुरू किया. दोनों का वॉट्सऐप चैट उसके पास है, जिसमें दोनों उसकी हत्या करने की योजना बना रहे हैं. जब उसने इस संबंध में पति गोवर्धन से बात की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. अमृता ने आरोप लगाया कि अब पति गोवर्धन और महिला प्रोबेशनरी DSP उसे धमकी दे रहे हैं और शिकायत वापस लेने को कह रहे हैं.

महिला DSP ने दी धमकी

अमृता ने बताया कि पति गोवर्धन का इससे पहले भी एक महिला से संबंध था. उस महिला से गोवर्धन को बच्चे भी हैं, जिनका लालन-पालन उसी ने किया. अमृता ने कहा कि जब उसने इस संबंध को लेकर विरोध किया तो पति गोवर्धन ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने उसके पेट पर लात मारी और तलाक देने की धमकी दी. अमृता ने बताया कि उसने इसको लेकर महिला DSP से बात की और कहा कि वह गोवर्धन से मेलजोल बंद कर दे, लेकिन उल्टा महिला DPS ने उसे ही धमकाया.

महिला DSP ने कहा कि चाहे तुम अपने पति को तलाक दे दो या फिर गोवर्धन तुम्हें तलाक दे दे. मैं तो उसी के साथ रहूंगी. अमृता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी है. अमृता ने बताया कि उसने इसकी जानकारी अपने सास-ससुर को भी दी, लेकिन मेरी सास ने भी मेरा साथ देने के बजाय मेरी हत्या करने की कोशिश की.

ACP की पत्नी ने DG से की शिकायत

अमृता ने अपनी सास के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसे मारने का प्रयास किया. पति के प्रेम-प्रसंग से तंग आकर अमृता ने डीजी से शिकायत की. इसके बाद ACP गोवर्धन और महिला DSP को बुलाकर पूछताछ की गई. अब अमृता की शिकायत के आधार पर गोवर्धन, उसकी प्रेमिका (महिला अधिकारी) और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.

Advertisements
Advertisement