बिजनौर: पत्नी ने लगाई फांसी, देख पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

 

Advertisement

बिजनौर : जनपद के थाना चांदपुर के ककराला गांव में एक दंपती द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने घर में फांसी लगा ली.

पत्नी को फंदे से लटका देख पति ने भी धनौरा-चांदपुर स्टेशन के बीच ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र में लोगो को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

मृतकों की पहचान रोहित और उनकी पत्नी पार्वती के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से रोहित के शव को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को पार्वती की मौत की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. दंपती के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisements